दो अश्क से बनी समंदर , समंदर से बनी सदा बहार ।
Glitter Text Generator at TextSpace.net
free counters

Tuesday, August 28, 2012

Happy Onam (Thiruvonam - Day Ten)


Thiruvonam Aashamsakal ! 
The enchanting state of Kerala reverberates with the chants of Onaashmsakal, "To everyone, Onam Wishes" as people exchange warm greetings of the occasion on the tenth and the most important day of the carnival of Onam. People believe that it is on Thiru Onam that the spirit of legendary King Mahabali visits the state of Kerala. 

Activities begin early in the morning. People clean their house, take early bath, wear new clothes and participate in special prayers organised in individual homes and then in local temples. Later a very special and the biggest of all days Pookalam is prepared to welcome Maveli. Clay mounds in the shape of pyramids representing Lord Vishnu and Mahabali are prepared and placed in front of the Pookalam. 

In the noon the grand feast of Onam called Onasadya is prepared. The strictly vegetarian meal consists of 11 - 13 mandatory dishes and is served on a banana leaf. The eldest member of the family presents gifts and new clothes to the family members. 

Various cultural events are organised all over the state to mark the day. Dances, games, shows and get together are the other highlights of the day. Patassu (fire crackers) are also burnt to celebrate the occasion. 

There are some rituals also marked for the eleventh and twelfth day called Avittom and Chatayam or Chathayam respectively. But the major celebrations get over on the tenth and the most important day of Thiruvonam.

Sadah Bahar

Saturday, August 25, 2012

ADIKA MASA PAVITRA EKADASHI


On 18th August the Purushottam Month started. It is a special month and very dear to Krsna. When the full moon occurs twice in a month, i.e. in less then 29 solar days then the month is divided into 2 and a leap month is added. This leap month is known as Adika mas or Purushottama month and occurs about every 3 years. This year it started on the 18th August 2012 and finishes on the 16th Sep 2012. It is equal to performing 16 Kartik Vratas and therefore it is a very good time to engage in full devotional service.

The following description was sent by Bhanu Maharaja for the previous Purushottama Vrata:

The main vrata is to worship Radha Krishna Yugala
Rise Brahma-muhurta DAILY (meaning 1,5 hours before sunrise till 1 hour; if sunrise at 6am then bm starts 4:30 goes to about 5 a.m.) Means taking rest EARLY night before.
Take vow to REMAIN TRUTHFUL for whole month.
Careful not to BLASPHEME any devotee, sastra, brahmin, cows, saints, or one observing the Purusottama Vrata.
Fixed increased chanting 25, 32, 64,128 rounds daily!
Hearing hari katha (Study Krishna Book (chapters dealing with Vraja lila and Krishna meeting gopis at kuruksetra) SB& CC specifically desc. RK guna and lila) and/or speaking daily hari-katha
Worshiping Radha Krishna, which means, unless you have deity with you, then daily offer fresh first class lotus or rose plus tulasi = garlands to Radhe Shyam photo or painting of Radha-Govinda Yugal. If worship Salagrama (could apply to Radha-Govinda also) offer 100,000 tulasi leaves and achieve “unlimited merit beyond the powers of Brahma to describe.”
Sing bhajans and kirtans specifically glorifying Yugala Kishora. Such as Jaya Radha Madhava; Radhe jaya jaya madhava dayite; radha-krishna prana mora; Radha-krpa kataksa (in back our radhakunda book or in Giti Guccha song book; also sing Nandanandana Astakam (also in Giti Guccha song book); jaya radha madana mohan.. sanatana prana dhana he; jaya madhava madana murari radhe shyam shyama shyam; radha-krsna bol bol bolo re sobhai; vrndavana ramya sthana; tulasi arotik prayers with deep prayer of longing and meditation;
MUST OFFER Daily GHEE (pure cow’s ghee only) lamp to Radha-Krishna Deity or photo.
Bathe DAILY in Yamuna around sunrise. Or if not in holy land then pour drops on head from bottle of Radha-kunda water or Yamuna after offering obeisances and prayers to Radha-kunda or Yamuna.
Eating–Fast till noon and eat only fruits or just vegetables without any beans or grains. (like ekadasi preps for one month!) once a day if you can. Or just eat maha-prasadam, full to neck ONCE A DAY. Take a vow according to your capacity to follow, and in no condition can one break his vow in the middle of the month. 

jai shri krishna

sadah bahar 

Sunday, August 19, 2012

प्रभु का प्यार


पा लूँ प्रभु जी का प्यार अगर पाना हे तो,
कही लूट न जाये, साँसो का खजाना ज़िन्दगी का,
कल हमने प्रभु श्री कृष्ण जी को देखे है,
दोस्तों आप सब आज ही प्रभु जी के शरण में आ जाओ,
प्रभु जी के प्रेम का रस अपनाये और,
हरी नाम अपने जीवन में भर लीजिये। 

हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे

जय श्री कृष्णा

सदा बहार 

Thursday, August 16, 2012

कान्हा तेरा इंतज़ार है हमें


कान्हा तेरा इंतज़ार है हमें,
जब तक तू अपने दर्शन न देगा,
तेरी याद करते करते दम तोड़ देंगे,
भूखे सोयेंगे, भूखें जपेंगे तेरे नाम,
मेरे नस-नस में बहता है तेरा नाम,
अब दो दर्शन, तेरे चरण में ही धाम है हमारी,
अब दो दर्शन, तेरे चरण में ही धाम है हमारी। 

जय श्री कृष्णा 

सदा बहार 

Wednesday, August 15, 2012

हे भारत माँ


सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
आप सभी मित्रों को 66 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें व बधाई
सभी अमर शहीदों और भारत माता को शत् शत् नमन.

हे भारत माँ तुम हमारी आन हो,
तुम ही ने हमारे देश का शान बदाय है,
शहीदों के खून से हमारे देश को माँ तुम ही ने तो रास्ता दिखाया है, 
हे भारत माँ तुम इस मुल्क की जान हो,
ये देश आज अधरम के रास्ते पे जा रहा है, 
66 वें स्वतंत्रता दिवस के नौजवानों का खून अब उन शहीदों के खून से नहीं मिलता है, 
अब इनके खून में भ्रष्टाचारी की बू आने लगी है,
दुनिया अब लालची, 
पापी और भ्रष्टाचारी बनते जा रही है, 
,माँ क्या यही महा प्रलय और कलियुग की राह है ? 
देश के सुपुत्रों का नाम अब कुपुत्रों में बदल गया है,
माँ हम तो एक ही मिटटी और एक ही खून से बने थे,
कोई अलग न था , चंद पैसों के खातिर आज खून भ्रष्टाचारी में बदल गया है, 
इस देश में हज़ारों हस्तियों ने जन्म लिया था, 
जिनकी कथा आज अमर है, 
सभी शहीदों की अरमान आज चूर - चूर हो गया है इस वतन में,ऐसे अमर ज्योति इस दुनिया में दुबारा कभी जन्म न लेंगे क्यूंकि अब पापियों का जन्म होने लगा है, 
शहीदों का खून इस धरती में जहा कही भी गिरा, 
उन शहीदों को अपने आँचल का सहारा दिया है माँ तुने, 
अब इन भ्रष्टाचारी खूनियों को कौन सहारा देगा ? 
क्या माँ तुम यही चाहोगी की तुम्हारे ही भ्रष्टाचारियों संतान तुम्हारे सिने में और तुम्हारे आँचल के तले भ्रष्टाचार का राज करे
नहीं माँ नहीं अब जागो समय आ गया है, 
इन भ्रष्टाचार विरोधियों को दुनिया से ख़तम करने का,
क्यूँकी इन्ही लोगों ने तुम्हारे सीधे साधे संतानों को बेवक़ूफ़ बनाकर भ्रष्टाचारी बना रहे है, 
माँ तुझे सलाम ! जागो भारत माँ जागो,
जय हिंद ! उन शहीदों को मेरा सतः कोटि प्रणाम ! 

सदा बहार 

Friday, August 10, 2012

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभ-कामनाएं



भगवान श्रीकृष्ण को प्रेम का अवतार माना जाता है ! उन्होंने इस दुनिया को प्रेम का सच्चा पाठ पढ़ाया ! जब-जब भी असुरों के अत्याचार बढ़े हैं और धर्म का पतन हुआ है तब-तब भगवान ने पृथ्वी पर अवतार लेकर सत्य और धर्म की स्थापना की है। इसी कड़ी में भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में भगवान कृष्ण ने अवतार लिया। चूँकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अतः इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी अथवा जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन स्त्री-पुरुष रात्रि बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झाँकियाँ सजाई जाती हैं और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। प्रेम के प्रतीक भगवान् के जन्मदिन को सच्ची लगन एवं प्रेम भावना के साथ अपने पूरे परिवार के साथ मनाएं !

   जय श्री कृष्ण  
जय श्री कृष्ण
जय श्री कृष्ण


माखोन चुराकर जिसने खाया, 
बंशी बजाकर जिसने नचाया ,
खुशियाँ मनाओ उस कान्हा के जन्मदिन की 
जिसने इस विश्व को "प्रेम का पाठ पढ़ाया" 
नन्द का लाला बांसुरी वाला,
बृज का उजाला काहना निराला, 
बुलावे मोहे गोकुल की नगरी ।

जय श्री कृष्ण

सदा बहार 

Thursday, August 9, 2012

कृपा करो प्रभु इस अभागा को



भरोसा हैं कान्हा तुम पे इसलिए तेरे दर मै आया हूँ ||

मेरे दिल में जो प्यार छुपा है तेरे लिए वही दिखाने आया हूँ ||

जरूरत है तेरे प्यार की कृपा प्रभु इस ‘अभागा को मिल जाये |

बड़ा भरोसा हैं तुझपे कान्हा मेरे ,इस अरमान को पूरा कर दे |

मै एक उम्मीद की ज्योत जगा के साथ लाया हूँ कान्हा |
कान्हा भरोसा हैं तुम पे , इसलिए तेरे दर मै आया हूँ ||

बड़ा प्यारा है दरबार तेरा , लगता हैं मेरे मन को नयारा |
सारे जग को छोड़ कर आया हूँ मै तेरे दर पर अपने आप को समर्पण करने ||

स्वामी तेरे चौखट पे मै सिर झुकाने आया हूँ |
भरोसा हैं कान्हा तुम पे इसलिए तेरे दर मै आया हूँ ||

थोड़ी जगह दे दो प्रभु मुझको अपने चरणों में ||
सारे जग में समां जाऊं में तेरे हरी नामों में |

तुम्हारी चरणों का स्वामी , मै अमृत पीने आया हूँ |
भरोसा हैं कान्हा तुम पे इसलिए तेरे दर मै आया हूँ ||

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे 
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 

~ ~ जय श्री राधे कृष्णा ~ ~ 

~ ~ सदा बहार ~ ~