कान्हा तेरा इंतज़ार है हमें,
जब तक तू अपने दर्शन न देगा,
तेरी याद करते करते दम तोड़ देंगे,
भूखे सोयेंगे, भूखें जपेंगे तेरे नाम,
मेरे नस-नस में बहता है तेरा नाम,
अब दो दर्शन, तेरे चरण में ही धाम है हमारी,
अब दो दर्शन, तेरे चरण में ही धाम है हमारी।
जय श्री कृष्णा
सदा बहार