- भूके को पेट भर खिला कर अन्नदान का लाभ ले !
- प्यासे को पानी पिलाकर पान पुण्य का लाभ ले !
- नि : संतान वाले माँ किसी अनाथ बच्चे को गोद ले
- और यशोदा मैया बनकर उसे पाले !
- किसी निराश्रित की आश्रय दे !
- किसी गरीब विद्यार्थी की फ़ीस भरकर उसे आगे
- बढाने का प्रयास करे !
- एक सामायिक की आराधना करें !
- किसी फटे हाल गरीब को कपडें देकर वस्त्र पुण्य का
- लाभ ले !
- कतल खाने में जाने वाले किसी १ गाये को
- जीवनदान देकर जिवाद्य का कार्य करें !
- गर्मी का दिन है तो छत पर पक्षियों के लिए पानी रखे
- !
- आइये हम सभी आज कुछ शपथ लेते है और कुछ
- कर दिखाते है !
- आदि - आदि सभी मानाव्यता का कार्य करे और
- हमारे भारत देश को बचाए !
- और किसी भी गलत चीजों को बढावा न दे !
- बुरा न देखो , बुरा न सुनो , बुरा न बोलो !
- सोच भला तो कर भला , सोच बुरा तो कर बुरा !
- जैसा करेंगे वैसा ही भरेंगे !
- दूसरों के ही ख़ुशी में हमारा ख़ुशी है !
~ ~ जय श्री राधे कृष्ण ~ ~
~ ~ सदा बहार ~ ~