भरोसा हैं कान्हा तुम पे इसलिए तेरे दर मै आया हूँ ||
मेरे दिल में जो प्यार छुपा है तेरे लिए वही दिखाने आया हूँ ||
जरूरत है तेरे प्यार की कृपा प्रभु इस ‘अभागा को मिल जाये |
बड़ा भरोसा हैं तुझपे कान्हा मेरे ,इस अरमान को पूरा कर दे |
मै एक उम्मीद की ज्योत जगा के साथ लाया हूँ कान्हा |
कान्हा भरोसा हैं तुम पे , इसलिए तेरे दर मै आया हूँ ||
बड़ा प्यारा है दरबार तेरा , लगता हैं मेरे मन को नयारा |
सारे जग को छोड़ कर आया हूँ मै तेरे दर पर अपने आप को समर्पण करने ||
स्वामी तेरे चौखट पे मै सिर झुकाने आया हूँ |
भरोसा हैं कान्हा तुम पे इसलिए तेरे दर मै आया हूँ ||
थोड़ी जगह दे दो प्रभु मुझको अपने चरणों में ||
सारे जग में समां जाऊं में तेरे हरी नामों में |
तुम्हारी चरणों का स्वामी , मै अमृत पीने आया हूँ |
भरोसा हैं कान्हा तुम पे इसलिए तेरे दर मै आया हूँ ||
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
~ ~ जय श्री राधे कृष्णा ~ ~
~ ~ सदा बहार ~ ~