पा लूँ प्रभु जी का प्यार अगर पाना हे तो,
कही लूट न जाये, साँसो का खजाना ज़िन्दगी का,
कल हमने प्रभु श्री कृष्ण जी को देखे है,
दोस्तों आप सब आज ही प्रभु जी के शरण में आ जाओ,
प्रभु जी के प्रेम का रस अपनाये और,
हरी नाम अपने जीवन में भर लीजिये।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे
जय श्री कृष्णा
सदा बहार