दो अश्क से बनी समंदर , समंदर से बनी सदा बहार ।
Glitter Text Generator at TextSpace.net
free counters

Tuesday, September 18, 2012

Happy Ganesh Chaturthi


May Lord Ganesh shower you all with succss in all your Endeavours
Happy Ganesh Chaturthi To All Friends !!

I'am Sharing My Lord Ganesha Of My Home Mandir ( Temple )

Also I Have 20 Sms's Which U Can Share With Ur Friends N Known ones 

1) मुशिकवाहना मोदक हस्था,
चामरा करना विलम्बिथा सूत्र,
वामना रूपा महेश्वरा पुत्रा,
विघ्न विनायक पाद नमस्ते,
Happy Ganesh Chaturthy!!!

3) गजानना श्री गणराया आदि वंदु तुझा मोरया,
गणपति बाप्पा मोरया!मंगल  मूर्ति मोरया,
जय गणेश मंगल मूर्ति मोरया,
जय गणेश देवा गणपति बाप्पा मोरया,
Happy Ganesh Chaturthy!!!

गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सभी को हार्दिक शुभकामनाए l
Wishes & Greetings On The Eve Ganesh Chaturthi. 
गणेश अष्टोत्तर शतनामावली Lord Ganesha 108 Names
ॐ विनायकाय नमः
ॐ विघ्नराजाय नमः
ॐ गौरीपुत्राय नमः
ॐ गणेशाय नमः
ॐ स्कन्दाग्रजाय नमः
ॐ अव्ययाय नमः
ॐ पूताय नमः
ॐ दक्षाय नमः
ॐ अध्यक्शाया नमः
ॐ द्विजप्रियाय नमः
ॐ अग्निगर्वच्चिदे नमः
ॐ इन्द्रश्रीप्रदाय नमः
ॐ वाणिप्रदाय नमः
ॐ अव्ययाय नमः
ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः
ॐ सर्वतनयाय नमः
ॐ शर्वरीप्रियाय नमः
ॐ सर्वात्मकाय नमः
ॐ श्रृष्टिकर्त्रे नमः
ॐ देवाय नमः
ॐ अनेकार्चिताय नमः
ॐ शिवाय नमः
ॐ शुद्धाय नमः
ॐ बुद्धिप्रियाय नमः
ॐ शान्ताय नमः
ॐ ब्रह्मचारिणे नमः
ॐ गजाननाय नमः
ॐ द्वैमातुराय नमः
ॐ मुनिस्तुताय नमः
ॐ भक्ताविघ्नविनाशनाय नमः
ॐ एकदन्ताय नमः
ॐ चतुर्बाहवे नमः
ॐ चतुराय नमः
ॐ शक्तिसम्युताय नमः
ॐ लम्बोदराय नमः
ॐ शूर्पकर्णाय नमः
ॐ हरये नमः
ॐ ब्रह्मविद्दुत्तमाय नमः
ॐ कालाय नमः
ॐ गृहपतये नमः
ॐ कामिने नमः
ॐ सोमसूर्याग्निलोचनाय नमः
ॐ पाशांकुशधराय नमः
ॐ चंडाय नमः
ॐ गुणातीताय नमः
ॐ निरंजनाय नमः
ॐ अकल्मषाय नमः
ॐ स्वयंसिद्धाय नमः
ॐ सिद्धार्चितपदाम्भुजाय नमः
ॐ बीजपूरफलाशक्ताय नमः
ॐ वरदाय नमः
ॐ शाश्वताय नमः
ॐ कृतिने नमः
ॐ द्विजप्रियाय नमः
ॐ वीतभयाय नमः
ॐ गदिने नमः
ॐ चक्रिणे नमः
ॐ इक्शुचापध्रुते नमः
ॐ श्रीदाय नमः
ॐ अजाय नमः
ॐ उत्पालकराय नमः
ॐ श्रीपतये नमः
ॐ स्तुतिहर्षिताय नमः
ॐ कुलाद्रिभ्रुते नमः
ॐ जटिलाय नमः
ॐ कलिकल्मषनाशनाय नमः
ॐ चन्द्रचूडामणये नमः
ॐ कांताय नमः
ॐ पापहारिणे नमः
ॐ समाहिताय नमः
ॐ आश्रिताय नमः
ॐ श्रीकराय नमः
ॐ सौम्याय नमः
ॐ भक्तवांचितदायकाय नमः
ॐ शान्ताय नमः
ॐ कैवल्यसुखदाय नमः
ॐ सच्चिदानंदविग्रहाय नमः
ॐ ज्ऩानिने नमः
ॐ दयायुताय नमः
ॐ दान्ताय नमः
ॐ ब्रह्मद्वेश विवार्जिताय नमः
ॐ प्रमत्तदैत्यभयदायनमः
ॐ श्रीकंटाय नमः
ॐ विभुदेश्वराय नमः
ॐ रामार्चीताय नमः
ॐ विधये नमः
ॐ नागराजयाग्नोपवीते नमः
ॐ स्थूलकंटाय नमः
ॐ स्वयंकर्त्रे नमः
ॐ सामघोषप्रियाय नमः
ॐ परस्मै नमः
ॐ स्थूलतुंडाय नमः
ॐ अग्रगण्याय नमः
ॐ धीराय नमः
ॐ वाघीशाय नमः
ॐ सिद्धिदायकाय नमः
ॐ दूर्वबिल्वप्रियाय नमः
ॐ अव्यक्तमूर्तये नमः
ॐ अद्भुतमूर्तिने नमः
ॐ शैलेन्द्रतनुजोत्संग खेलनोत्सुखमानसाय नमः
ॐ स्वलवन्यसुधासरजित मन्मथविग्रहाय नमः
ॐ समस्तजगदाधाराय नमः
ॐ मायिने नमः
ॐ मूषिकवाहनाय नमः
ॐ ह्रुष्टाय नमः
ॐ तुष्टाय नमः
ॐ प्रसन्नात्मने नमः
ॐ सर्वसिद्धिप्रदायकाय नमः

4) I wish u a Happy Ganesh Chaturthi and,
I pray to God for your prosperous life,
May you find all the delights of life,
May your all dreams come true.

5) गणेश कि ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेशा के द्वार,
कुछ न कुछ जर्रोर मिलता है.
Jai Shri Ganesha

6) Hoping this ganesh chatrurthi,
Will be the start of year that,
Brings happiness for you.
Happy Ganesh Chaturthi!

7) This, is a special time when family,
And friends get together, for fun,
Wishing laughter and fun to cheer your days,
In this festive season of GANESHA PUJA and always!
“Happy Ganesh Puja”

८)आपका सुख गणेश के पेठ जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
बोलो गणपति बाप्पा मोरिया !!!

9) I wish u Happy Ganesh Chaturthi and,
I pray to God for your prosperous life,
May you find all the delights of life,
May your all dreams come true.
“Happy Ganesh Chaturthi”

10) Wishing you happiness as big as Ganesh’s appetite,
life is long as his trunk,
trouble as small as his mouse,
and moments as sweet as his laddus,
Sending you wishes on Ganesh Chaturthi!

11) आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी। 
Happy Ganesh Chaturthy!!!

12) At ganesh chatruthi ,
hoping this Ganesh chatruthi will be the start of year,
that brings the happiness. 
Jay Shri Ganesh!!

13) I heartily wish Lord Ganesha,
to fill your home with prosperity and fortune.
Best wishes on Ganesh Chatrurthi!

14) एक दो तीन चार,
गणपति कि जय जय कार,
पाँच छह सात आठ,
गणपति है सबके साथ.
Happy Ganesh Chaturthi

15) गणेश कि ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ जर्रोर मिलता है। 
JAI GANESH!

16) गणपति बापा मोरिया,
आधा लड्डू चोरिया,
अगले बरस तू जल्दी आ। 
HAPPY Shri Ganesh

17) May the Lord vigna vighna vinayaka,
remove all obstacles and shower you with gifts.
Jai Shri Siddhi Vinayaka Ganesha

18) Hoping that this Ganesh chatruthi will be,
the start of year that brings the happiness,
that lord Ganesh fills your home with prosperity & fortune.
Best wishes on ganesh chatrurthi

19) देवा हो देवा,
गणपति देवा,
तुमसे बड़ कर कौन,
और तुम्हारे भक्त जानो में,
सबसे ज्यादा एसएमएस करता कौन,
तुम भी बन सकते हो सबसे ज्यादा एसएमएस भक्त,
forward this message to all your friends .
and say – Happy Ganesh Chaturthi

20) I wish u HAPPY GANESH PUJA 
and pray to God for your prosperous life,
May you find all the love of life,
may ur all dreams come true.

~ ~ Sadah Bahar ~ ~