दो अश्क से बनी समंदर , समंदर से बनी सदा बहार ।
Glitter Text Generator at TextSpace.net
free counters

Monday, October 29, 2012

knowledge & full Bliss.


Forgetfulness is caused by the Illusory Energy of Lord (Maya).
Once the influence of this illusory energy get reduced one will began to see Bhagavan, who has the complexion of Dark Cloud, who is in yellow dress, with a beautiful flute in hand and with a Peacock feather on the head.
The wish to be with Lord and to do His devotional service surpasses all material desires and even the wish of liberation.

sadah bahar 

Saturday, October 20, 2012

कान्हा तेरे प्यार


छूया है तेरे प्यार ने मुझे इस कदर,
जितना कल्पना किया था उससे कही गुना ज्यादा,
कि में सँभालते सँभालते थक जाती हूँ,
गली-गली, शहर-शहर,
तेरी रानी बनी फिरती हूँ,
सिर्फ तलाश करती फिरती हूँ,
तेरे चेहरे की एक झलक पाने के लिए,
तालाब के किनारे पर थिरकते रहे जाती हूँ,
हर मौसम में हर मिजाज़ में,
तेरे ही बांसुरी के आवाज़ की कल्पना करते रहती हूँ,
कान्हा में तेरी रानी बनी फिरती हूँ,
न पूछ मेरी दीवानगी का सबब
तू वो बंदगी है जिसपर में फ़िदा होकर मरती हूँ,
सोते-जागते, उठते-बैठते,
तेरे ही नाम की माला जपती हूँ,
तू पास हो या न हो पर में तेरी परछाई को निहारती हूँ,
तेरी याद में रोज़ में फूलों से संवरती हूँ,
हँसती -खेलती, नाचती-गाती,
में तेरी सपनों की रानी हूँ कान्हा। 

जय श्री राधे कृष्णा 

सदा बहार 

Wednesday, October 17, 2012

Chanting the holy name


Chanting the holy name in ecstasy causes Me to dance, laugh and 
cry.’ When My spiritual master heard all this, he smiled and then began to speak.”

Life is tough without the holy names. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare ! Hari Hari BOL

PURPORT

When a disciple very perfectly makes progress in spiritual life, this gladdens the spiritual master, who then also smiles in ecstasy, thinking, “How successful my disciple has become!” He feels so glad that he smiles as he enjoys the progress of the disciple, just as a smiling parent enjoys the activities of a child who is trying to stand up or crawl perfectly. 

jai shri krishna 

sadah bahar 

Thursday, October 11, 2012

INDIRA EKADASHI


Hari Bol Jai Nitai GaurhariShri Chaitanya Bhagavata..

Life is tough without the holy names. Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare ! Hari Hari BOL GOOD NIGHT ALL.

Lord Gauranga instructs Shri Tapana Mishra in Shri Chaitanya-bhagavata Adi-khanda 

hare krishna hare krishna krishna krishna hare hare;
hare rama hare rama rama rama hare hare. 

ei shloka nama bali’ laya maha-mantra;
shola-nama batrisha-akshara ei tantra. 

“This verse is called the maha-mantra. It contains sixteen holy names of the Lord composed of thirty-two syllables.

sadhite sadhite yabe premankura habe;

adhya-sadhana-tattva janiba se tabe. 
“If you continually and sincerely chant this maha-

jai shri krishna

hari hari bol 

sada bahar 

Sunday, October 7, 2012

हरी नाम निर्मल भाया


हरी नाम निर्मल भाया , जैसे गंगा नीर !
पाछे पाछे हरी फिरे , कहत कृष्ण कृष्ण.!

हरी नाम कहते रह हर सुबह शाम !
मेरा मन ऐसा पवित्र हो गया है ! 

जैसे एक बूंद गंगा जल !
और हरि स्वयं मेरे पीछे फिरते रहे !

कहते हुए हरे कृष्ण हरे राम !
हरी नाम निर्मल भाया हर सुबह शाम !

यह तो सच है कि भगवान है !
है मगर फिर भी अंजान है !

उस परम शक्ति से करते हैं हम !
हरी नाम की प्रार्थना,

उनकी छ्या रहे सभी के माथे पे !
एक पल रह सके ना हम हरीके बिना ! 

हरी नाम निर्मल भाया , जैसे गंगा नीर !
पाछे पाछे हरी फिरे ,कहते हुए हरे कृष्ण हरे राम !

जय श्री कृष्णा 

सदा बहार

Saturday, October 6, 2012

क्या आप सभी को पितृ पक्ष का मतलब पता है ?


पितृ पक्ष का मतलब बहुत कुछ है,
सिर्फ श्रद्धा ही नहीं है,
सगे सम्बन्धी माता-पिता, 
दोस्त-यार, भाई-बहन,
इनमे से आज जो जीवित नहीं है,
भगवन श्री कृष्णा जी ने भी,
अपने माता-पिता को,
लोहे का पिंड दान किया था,
उन्हें इस पितृ पक्ष के समय में,
सूर्यास्त से पहले अर्ध देना,
और सूर्यास्त के बाद पानी चढ़ाना,
तर्पण करना और श्रद्धा का कार्यक्रम करना,
किसी गरीब पंडित को,
दान करना और भोजन करना,
पीपल के पेड़ पर पानी भी देना,
इस पक्ष में हर मनुष्य अपने शुद्ध मन से,
अगर अपने परिजन का तर्पण करता है,
तो उसको मनचाहा वरदान मिलता है,
उनके जीवित रहते हमने उनका श्रद्धा,
या सेवा न किया हो,
तो इस पक्ष पर करने से,
उनके आत्मा को शांति मिलती है,
और उनका आत्मा हमे वरदान देता है,
जैसे संतान प्राप्ति, सुख, 
शांति, समृद्धि, अच्छा कर्म,
किसी भी बिज़नस में बढ़ोतरी,
जो अ-विवाहित है,
उनका शादी का योग बनेगा,
अगर किसी व्यक्ति ने कभी,
भूले भटके कोई गुनाह किया है,
तो इस पक्ष पे श्रद्धा या तर्पण करने से,
मनोकामनाये पूर्ण होते है,
सभी के आत्मा को शांति मिले। 

जय श्री कृष्णा 

सदा बहार 

Wednesday, October 3, 2012

क्या आप जानते हैं


ईसाईयों द्वारा अपने ईश्वर के लिए प्रयुक्त,
किया जाने वाला शब्द "हमारे" हिन्दू धर्म,
से चोरी किया गया है और, 
GOD शब्द और कुछ नहीं बल्कि, 
हमारे अराध्य त्रिदेव का ""अंग्रेजी एवं छोटा रूप"" है,
दरअसल बात कुछ ऐसी है,
जब हमारा सनातन धर्म,
पूरे विश्व में विजय पताका फहरा रहा था,
और हमारे यहाँ रेशमी वस्त्र बनाये एवं पहने जा रहे थे,
उस समय तक पश्चिमी और आज के,
आधुनिक कहे जाने वाले देशों के लोग,
जंगलों में रहा करते थे,
जब हमारे हिंदुस्तान के व्यापारी,
व्यापार के सिलसिले में,
देशों की सीमाओं को लांघना शुरू
किया तब उन पश्चिमी लोगों को,
समाज की स्थापना और ईश्वर के बारे में पता चला,
भारत के उन्नत समाज,
और सर्वांगीण विकास को देख कर उनकी आँखें फटी रह गई,
खोजबीन करने पर उन्हें ये मालूम चला कि,
भारत (हिन्दुओं) के इस उन्नत समाज और,
सर्वंगीन विकास का प्रमुख आधार,
उनका "भगवान पर अटूट श्रद्धा और भक्ति" है,
ये राज की बात पता चलते ही,
पश्चिमी देशों के लोगों ने भी,
हमारे हिंदुस्तान के भगवान को आधार बना कर,
उन्होंने अपना एक नया ही भगवान खड़ा कर लिया,
(जिस प्रकार मुहम्मद ने इस्लाम को खड़ा किया),
इसके लिए उन्होंने जीजस अर्थात,
ईशा मसीह की प्रेरणा उन्होंने,
भगवान श्री कृष्ण से ली,
( क्योंकि भगवान राम,
की कॉपी करने पर उन्हें भी नया रावण और,
नए लंका का निर्माण करना पड़ जाता,
जो कि काफी दुश्कर कार्य होता),
शायद आपने कभी गौर नहीं किया है कि,
ईशा मसीह और भगवान कृष्ण में कितनी समानता है,

1 . भगवान कृष्ण की ही तरह ईशा मसीह का भी जन्म
रात में बताया गया है,

2 . भगवान कृष्ण की ही तरह ईशा मसीह
भी भेड़ बकरियां चराया करते थे,

3 . भगवान कृष्ण की ही तरह ईशा मसीह
को भी दूसरी माँ ने पाला,

4 . भगवान कृष्ण की ही तरह ईशा मसीह के
कथन को भी बाईबल कहा गया
(भगवान कृष्ण के कथन को श्रीभगवत गीता कहा गया है)

5 . हमारे हिन्दू धर्म की ही तरह बाईबल में
भी दुनिया में प्रलय जलमग्न होकर होना बताया गया है,

अब उन्होंने नया भगवान तो बना लिया,
लेकिन उन्हें संबोधित करने,
का तरीका भी उन्हें नहीं आता था,
जिस कारण उन्होंने एक बार फिर हमारे,
हिन्दू धर्म की मुंह ताकना शुरू किया,
और, यहाँ उन्हें उनका जबाब मिल गया,
हमारे हिन्दू धर्म में तीन प्रमुख देवता हैं,

१. रचयिता अर्थात  ब्रह्मा,

२. पालनकर्ता अर्थात विष्णु और,

३. संहार कर्ता अर्थात शिव 
उन्होंने हमारी इस विचारधारा को,
पूरी तरह जस के तस कॉपी कर लिया,
और उन्होंने अंग्रेजी में अपने ईश्वर को GOD
बुलाना शुरू किया,

GOD अर्थात 

G : Generetor (सृष्टि Generate करने वाला अर्थात रचयिता )

O : Operator ( सृष्टि को Operate करने वाला अर्थात पालनकर्ता )

D : Destroyer ( सृष्टि को destroy करने वाला अर्थात संहार कर्ता )

इसीलिए इन प्रमाणों से बात,
एक दम शीशे की तरह साफ है,
कि दुनिया में हिन्दू धर्म को छोड़ कर,
बाकी सारे धर्म या तो चोरी कर बनाये गए है,
या फिर उनकी सिर्फ मान्यता है,
हमारा हिन्दू या सनातन धर्म ही,
"सभी धर्मों की जननी है" और,
"अनादि अनंत निरंतर" है,

जय श्री कृष्ण

सदा बहार