दो अश्क से बनी समंदर , समंदर से बनी सदा बहार ।
Glitter Text Generator at TextSpace.net
free counters

Friday, March 9, 2012

~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ दिल से ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~

दिल से प्यार करने वालों का प्यार कभी नहीं टूटता,
सच्चे प्यार का कभी अंत नहीं होता,
सातों जनम तक उनका प्यार बने रहेता है,
जैसे हमारे श्री राधे और कृष्ण जी का प्रेम है,
एक अटूट बंधन तोड़ने से भी न टूटे,
हम अपने सभी मित्रों के लिए,
एक अटूट प्यार मिलने का प्राथना करते है,
आप सभी के जीवन में श्री राधे और कृष्ण जी,
के तरह एक अटूट प्यार ज़िन्दगी भर बने रहे,
और जीवन में सात रंगों का सदा बहार बने रहे !
रंग बिरंगी होली खुशियाँ लेकर आये आपके लिए,
भर - भर रंगों की होली मनाओ सुख शान्ति,
व प्रेम की होली हंसी - ख़ुशी से पल बिताओ,
झूलो सुख - आनंद के झूले में,
आपकी हर मुराद हो पूरी हार्दिक शुभकामनाये !

आप सभी को होली मुबारक !

~ ~ जय श्री राधे कृष्ण ~ ~

~ ~ सदा बहार ~ ~ 

No comments:

Post a Comment