दो अश्क से बनी समंदर , समंदर से बनी सदा बहार ।
Glitter Text Generator at TextSpace.net
free counters

Sunday, September 30, 2012

Pitru Paksha


Pitru Paksha is one of the most important festivals of Hindus. Pitru Paksha falls on the dark fortnight of Ashvina i.e. September-October as per the English calendar. Pitru Paksha is also known as Mahalaya Paksh. It is a divine occasion to perform rituals for the deceased ancestors to keep their souls obliged for years. Pitru Pakshaa is performed for the departed immediate relatives usually up to preceding three generations. In other words these rituals are performed by the descendants of departed relative in order to keep their soul at rest.

About Pitru Paksha

Pitru Paksh is the occasion to repay debt to our departed ancestors by satisfying their souls by performing rituals. There is a notion in the Hindu society that the dead ones would alive amongst us and to keep their souls obliged a ritual called “Shraddh” is performed. It is believed that Yamaraja, the Lord of death allows the souls to come down to the earth and receive offers from their descendants. This practice is made to the dead termed as “pitris” as per Hindu religion. The last day of this period, the new moon day, is considered as the most important day in the year for performing obsequies and rites.
Pitra Paksha is performed from the 1st day of the Ashwin month and goes up to the following New Moon (Amavasya) day. Each of these 15 days is dedicated to the Shraddh of those ancestors who had met eternity on that particular day.


सभी मित्रों का स्वागत पितृ पक्ष आज शुरू होता है। 
रविवार ३० सितम्बर पर २०१२ शुरू होता है और १५ तक अक्टूबर तक रहता है। 

पितृ पक्ष हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।  पितृ पक्ष अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अश्विना सितम्बर - अक्टूबर यानी अंधेरे पखवाड़े पर गिर जाता है. पितृ पक्ष भी महालया पक्ष के रूप में जाना जाता है। यह एक दिव्य मृत पूर्वजों के लिए अनुष्ठान करने के लिए साल के लिए बाध्य आत्माओं रखने का अवसर है। पितृ पक्षा दिवंगत तत्काल रिश्तेदारों के लिए किया जाता है आमतौर पर तीन पीढ़ियों पूर्ववर्ती. दूसरे शब्दों में इन अनुष्ठानों दिवंगत रिश्तेदार के वंश द्वारा प्रदर्शन कर रहे हैं क्रम में आराम करने के लिए उनकी आत्मा रखने के लिए। 

पितृ पक्ष के बारे में

पितृ पक्ष अनुष्ठान से उनकी आत्मा को संतोषजनक द्वारा अपने दिवंगत पूर्वजों के लिए ऋण चुकाने का अवसर है। हिंदू समाज में एक धारणा है कि मृत लोगों को जिंदा हमारे बीच होता है और रखने के लिए उनकी आत्मा श्राद्ध "प्रदर्शन कहा जाता है की रस्म करने के लिए बाध्य है. यह माना जाता है कि यमराज, मृत्यु के देवता आत्माओं पृथ्वी के नीचे आने के लिए और उनके वंश से प्रस्ताव प्राप्त करने की अनुमति देता है। इस अभ्यास के रूप में हिंदू धर्म के अनुसार मृत रूप में "पितृस" करार दिया करने के लिए किया जाता है। इस अवधि के अंतिम दिन, नया चाँद दिन, दफ़न संस्कार और प्रदर्शन के लिए वर्ष में सबसे महत्वपूर्ण दिन के रूप में माना जाता है। 

पितृ पक्ष अश्विन महीने के १ दिन से किया जाता है और निम्नलिखित नई चंद्रमा दिन (अमावस्या) तक जाता है। इन १५ दिनों के प्रत्येक उन पूर्वजों जो उस विशेष दिन पर अनंत काल से मुलाकात की थी श्राद्ध के लिए समर्पित है। 

जय श्री कृष्णा 

सदा बहार 

Friday, September 28, 2012

The Importance Of Shankha Dhwani In Our Life



In Hindu religion, Shankh, or Samkha, is of great importance and symbolizes luster, brilliance, purity and auspicious beginning. It is a pious article and is used in all religious rituals. 

The most famous Shankha is the Panchajanaya of Lord Vishnu. In the Mahabharata, Lord Krishna and the five Pandavas had a separate conch shell and it is referred in the beginning of the Bhagavad Gita. In religious rituals, Shankh is used to announce the beginning of a prayer or arrival of deity and in some places sacred water is collected and distributed in it.

Shankh literally means ‘pacifying the inauspicious.’ In Hinduism, origin of the conch shell took place during the Samudra Manthan or churning of ocean. There are two types of Shankh – left handed conch shell and right handed conch shell. Valampiri Shankh or Lakshmi Shankh is the right handed conch shell and is considered auspicious.

Shankha is blown at every festival and auspicious beginning and the sound ushers in freshness and new hope. Right handed conch shell is kept at home by many people as it is believed to bring wealth and prosperity. It is also associated with Kubera, god of wealth. Many institutions and organizations employ conch shell as their symbol.

Shankha is closely associated with Lord Vishnu and Goddess Lakshmi. Image of Lord Vishnu always has him holding a conch shell. It is believed that during the Samdura Manthan, first conch shell appeared and it was followed by Goddess Lakshmi.

Usually, right handed conch shell is used for worship. The shell is thoroughly cleaned and is placed on a clean cloth, usually red cloth. Normal puja is performed. In some places, conch shell is placed on a silver or clay pot. A cloth is used to cover the mouth of the pot and it is placed on it.

People usually collect and keep water in conch shell and is sprinkled while performing pujas. While performing Lakshmi Puja, conch shell is filled with milk and then it is poured over the idol. Water collected in Shankh is offered while worshipping sun.

Shankh is also part of classical Indian musical instruments and there 
is also a mudra based on it in classical dance. There are also numerous legends and myths associated with the conch shell in the vast Hindu literature.

Jai Shri Krishna 

Sadah Bahar 

Thursday, September 27, 2012

BHAGAVAD GITA SUMMARY IN HINDI (गीता सार)


कल्याण की इच्छा वाले मनुष्यों को उचित है कि मोह का त्याग कर अतिशय श्रद्धा-भक्तिपूर्वक अपने बच्चों को अर्थ और भाव के साथ श्रीगीताजी का अध्ययन कराएँ। 

स्वयं भी इसका पठन और मनन करते हुए भगवान की आज्ञानुसार साधन करने में समर्थ हो जाएँ क्योंकि अतिदुर्लभ मनुष्य शरीर को प्राप्त होकर अपने अमूल्य समय का एक क्षण भी दु:खमूलक क्षणभंगुर भोगों के भोगने में नष्ट करना उचित नहीं है।

गीताजी का पाठ आरंभ करने से पूर्व निम्न श्लोक को भावार्थ सहित पढ़कर श्रीहरिविष्णु का ध्यान करें--

अथ ध्यानम्
शान्ताकारं भुजगशयनं पद्यनाभं सुरेशं 
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं 
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।
भावार्थ : जिनकी आकृति अतिशय शांत है, जो शेषनाग की शैया पर शयन किए हुए हैं, जिनकी नाभि में कमल है, जो ‍देवताओं के भी ईश्वर और संपूर्ण जगत के आधार हैं, जो आकाश के सदृश सर्वत्र व्याप्त हैं, नीलमेघ के समान जिनका वर्ण है, अतिशय सुंदर जिनके संपूर्ण अंग हैं, जो योगियों द्वारा ध्यान करके प्राप्त किए जाते हैं, जो संपूर्ण लोकों के स्वामी हैं, जो जन्म-मरण रूप भय का नाश करने वाले हैं, ऐसे लक्ष्मीपति, कमलनेत्र भगवान श्रीविष्णु को मैं प्रणाम करता हूँ।

यं ब्रह्मा वरुणेन्द्ररुद्रमरुत: स्तुन्वन्ति दिव्यै: स्तवै-
र्वेदै: साङ्गपदक्रमोपनिषदैर्गायन्ति यं सामगा:।
ध्यानावस्थिततद्गतेन मनसा पश्यन्ति यं योगिनो-
यस्तानं न विदु: सुरासुरगणा देवाय तस्मै नम:।।
भावार्थ : ब्रह्मा, वरुण, इन्द्र, रुद्र और मरुद्‍गण दिव्य स्तोत्रों द्वारा जिनकी स्तुति करते हैं, सामवेद के गाने वाले अंग, पद, क्रम और उपनिषदों के सहित वेदों द्वारा जिनका गान करते हैं, योगीजन ध्यान में स्थित तद्‍गत हुए मन से जिनका दर्शन करते हैं, देवता और असुर गण (कोई भी) जिनके अन्त को नहीं जानते, उन (परमपुरुष नारायण) देव के लिए मेरा नमस्कार है।


The Bhagavad Gita is the essence of the Vedas and Upanishads. It is a universal scripture applicable to people of all temperaments, for all times. It is a book with sublime thoughts and practical instructions on Yoga, Devotion, Vedanta and Action. Two of the most significant passages of the Gita are Lord Krishna's instructions to Arjuna on the nature of correct actions and the role of God in protecting his devotees. .

" खाली हाथ आए और खाली हाथ चले। जो आज तुम्हारा है, कल और किसी का था, परसों किसी और का होगा। इसीलिए, जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान के अर्पण करता चल।
"
"You came empty handed, you will leave empty handed. What is yours today, belonged to someone else yesterday, and will belong to someone else the day after tomorrow. So, whatever you do, do it as a dedication to God! "

क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो? किससे व्यर्थ डरते हो? कौन तुम्हें मार सक्ता है? आत्मा ना पैदा होती है, न मरती है।
जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।
तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया? न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया। जो लिया, इसी (भगवान) से लिया। जो दिया, इसी को दिया।
खाली हाथ आए और खाली हाथ चले। जो आज तुम्हारा है, कल और किसी का था, परसों किसी और का होगा। तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो। बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दु:खों का कारण है।
परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।
न यह शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो। यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जायेगा। परन्तु आत्मा स्थिर है - फिर तुम क्या हो?
तुम अपने आपको भगवान के अर्पित करो। यही सबसे उत्तम सहारा है। जो इसके सहारे को जानता है वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है।
जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान के अर्पण करता चल। ऐसा करने से सदा जीवन-मुक्त का आनंन्द अनुभव करेगा।

Hare krishna Hare Rama.Two beautiful and eternal names of this world .
CHANT....

Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare !!
Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare !!

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ..
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे .. 

jai shri krishna

sadah bahar 

Sunday, September 23, 2012

Radhashtami


APPROACH RADHARANI AND PRAY. ACCORDING TO BHAKTIVEDANTA ACHARYA SRILA PRABHUPADA WITHOUT HER RECOMMENDATION LORD SRI KEISHNA DOES NOT ACCEPT YOU AS A DEVOTEE TO SERVE HIM. SO,WE SHOULD APPROACH RADHARANI FIRST TO GET KRISHNA"S FAVOUR. ON THIS AUSPICIOUS DAY I WISH YOU "A HAPPY RADHASTAMI" FROM MAYAPUR. BARSAANE WALI RADHE KI JAI HO ! JAI SHRI RADHE RADHE !

SADAH BAHAR

Thursday, September 20, 2012

Balaram & shri krishna


Bala means "strength" and rama means "pleasure" Lord Balarama is the source of the devotee's spiritual strength. He is the original spiritual master, and we can get spiritual strength from Him. Once, Srila Prabhupada commented, "Strength means intelligence." Therefore, we can pray to Lord Balarama for spiritual strength and intelligence so we can be faithful servants of our spiritual master, of Srila Prabhupada and of his other servants, and of every living entity. -

JAI SHRI KRISHNA
HARE KRISHNA
HARE KRISHNA
KRISHNA KRISHNA
HARE HARE 
HARE RAAM
 HARE RAAM
RAAM RAAM
HARE HARE
HARI HARI BOL 

jai shri krishna 

sadah bahar 

Tuesday, September 18, 2012

Happy Ganesh Chaturthi


May Lord Ganesh shower you all with succss in all your Endeavours
Happy Ganesh Chaturthi To All Friends !!

I'am Sharing My Lord Ganesha Of My Home Mandir ( Temple )

Also I Have 20 Sms's Which U Can Share With Ur Friends N Known ones 

1) मुशिकवाहना मोदक हस्था,
चामरा करना विलम्बिथा सूत्र,
वामना रूपा महेश्वरा पुत्रा,
विघ्न विनायक पाद नमस्ते,
Happy Ganesh Chaturthy!!!

3) गजानना श्री गणराया आदि वंदु तुझा मोरया,
गणपति बाप्पा मोरया!मंगल  मूर्ति मोरया,
जय गणेश मंगल मूर्ति मोरया,
जय गणेश देवा गणपति बाप्पा मोरया,
Happy Ganesh Chaturthy!!!

गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सभी को हार्दिक शुभकामनाए l
Wishes & Greetings On The Eve Ganesh Chaturthi. 
गणेश अष्टोत्तर शतनामावली Lord Ganesha 108 Names
ॐ विनायकाय नमः
ॐ विघ्नराजाय नमः
ॐ गौरीपुत्राय नमः
ॐ गणेशाय नमः
ॐ स्कन्दाग्रजाय नमः
ॐ अव्ययाय नमः
ॐ पूताय नमः
ॐ दक्षाय नमः
ॐ अध्यक्शाया नमः
ॐ द्विजप्रियाय नमः
ॐ अग्निगर्वच्चिदे नमः
ॐ इन्द्रश्रीप्रदाय नमः
ॐ वाणिप्रदाय नमः
ॐ अव्ययाय नमः
ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः
ॐ सर्वतनयाय नमः
ॐ शर्वरीप्रियाय नमः
ॐ सर्वात्मकाय नमः
ॐ श्रृष्टिकर्त्रे नमः
ॐ देवाय नमः
ॐ अनेकार्चिताय नमः
ॐ शिवाय नमः
ॐ शुद्धाय नमः
ॐ बुद्धिप्रियाय नमः
ॐ शान्ताय नमः
ॐ ब्रह्मचारिणे नमः
ॐ गजाननाय नमः
ॐ द्वैमातुराय नमः
ॐ मुनिस्तुताय नमः
ॐ भक्ताविघ्नविनाशनाय नमः
ॐ एकदन्ताय नमः
ॐ चतुर्बाहवे नमः
ॐ चतुराय नमः
ॐ शक्तिसम्युताय नमः
ॐ लम्बोदराय नमः
ॐ शूर्पकर्णाय नमः
ॐ हरये नमः
ॐ ब्रह्मविद्दुत्तमाय नमः
ॐ कालाय नमः
ॐ गृहपतये नमः
ॐ कामिने नमः
ॐ सोमसूर्याग्निलोचनाय नमः
ॐ पाशांकुशधराय नमः
ॐ चंडाय नमः
ॐ गुणातीताय नमः
ॐ निरंजनाय नमः
ॐ अकल्मषाय नमः
ॐ स्वयंसिद्धाय नमः
ॐ सिद्धार्चितपदाम्भुजाय नमः
ॐ बीजपूरफलाशक्ताय नमः
ॐ वरदाय नमः
ॐ शाश्वताय नमः
ॐ कृतिने नमः
ॐ द्विजप्रियाय नमः
ॐ वीतभयाय नमः
ॐ गदिने नमः
ॐ चक्रिणे नमः
ॐ इक्शुचापध्रुते नमः
ॐ श्रीदाय नमः
ॐ अजाय नमः
ॐ उत्पालकराय नमः
ॐ श्रीपतये नमः
ॐ स्तुतिहर्षिताय नमः
ॐ कुलाद्रिभ्रुते नमः
ॐ जटिलाय नमः
ॐ कलिकल्मषनाशनाय नमः
ॐ चन्द्रचूडामणये नमः
ॐ कांताय नमः
ॐ पापहारिणे नमः
ॐ समाहिताय नमः
ॐ आश्रिताय नमः
ॐ श्रीकराय नमः
ॐ सौम्याय नमः
ॐ भक्तवांचितदायकाय नमः
ॐ शान्ताय नमः
ॐ कैवल्यसुखदाय नमः
ॐ सच्चिदानंदविग्रहाय नमः
ॐ ज्ऩानिने नमः
ॐ दयायुताय नमः
ॐ दान्ताय नमः
ॐ ब्रह्मद्वेश विवार्जिताय नमः
ॐ प्रमत्तदैत्यभयदायनमः
ॐ श्रीकंटाय नमः
ॐ विभुदेश्वराय नमः
ॐ रामार्चीताय नमः
ॐ विधये नमः
ॐ नागराजयाग्नोपवीते नमः
ॐ स्थूलकंटाय नमः
ॐ स्वयंकर्त्रे नमः
ॐ सामघोषप्रियाय नमः
ॐ परस्मै नमः
ॐ स्थूलतुंडाय नमः
ॐ अग्रगण्याय नमः
ॐ धीराय नमः
ॐ वाघीशाय नमः
ॐ सिद्धिदायकाय नमः
ॐ दूर्वबिल्वप्रियाय नमः
ॐ अव्यक्तमूर्तये नमः
ॐ अद्भुतमूर्तिने नमः
ॐ शैलेन्द्रतनुजोत्संग खेलनोत्सुखमानसाय नमः
ॐ स्वलवन्यसुधासरजित मन्मथविग्रहाय नमः
ॐ समस्तजगदाधाराय नमः
ॐ मायिने नमः
ॐ मूषिकवाहनाय नमः
ॐ ह्रुष्टाय नमः
ॐ तुष्टाय नमः
ॐ प्रसन्नात्मने नमः
ॐ सर्वसिद्धिप्रदायकाय नमः

4) I wish u a Happy Ganesh Chaturthi and,
I pray to God for your prosperous life,
May you find all the delights of life,
May your all dreams come true.

5) गणेश कि ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेशा के द्वार,
कुछ न कुछ जर्रोर मिलता है.
Jai Shri Ganesha

6) Hoping this ganesh chatrurthi,
Will be the start of year that,
Brings happiness for you.
Happy Ganesh Chaturthi!

7) This, is a special time when family,
And friends get together, for fun,
Wishing laughter and fun to cheer your days,
In this festive season of GANESHA PUJA and always!
“Happy Ganesh Puja”

८)आपका सुख गणेश के पेठ जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
बोलो गणपति बाप्पा मोरिया !!!

9) I wish u Happy Ganesh Chaturthi and,
I pray to God for your prosperous life,
May you find all the delights of life,
May your all dreams come true.
“Happy Ganesh Chaturthi”

10) Wishing you happiness as big as Ganesh’s appetite,
life is long as his trunk,
trouble as small as his mouse,
and moments as sweet as his laddus,
Sending you wishes on Ganesh Chaturthi!

11) आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी। 
Happy Ganesh Chaturthy!!!

12) At ganesh chatruthi ,
hoping this Ganesh chatruthi will be the start of year,
that brings the happiness. 
Jay Shri Ganesh!!

13) I heartily wish Lord Ganesha,
to fill your home with prosperity and fortune.
Best wishes on Ganesh Chatrurthi!

14) एक दो तीन चार,
गणपति कि जय जय कार,
पाँच छह सात आठ,
गणपति है सबके साथ.
Happy Ganesh Chaturthi

15) गणेश कि ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ जर्रोर मिलता है। 
JAI GANESH!

16) गणपति बापा मोरिया,
आधा लड्डू चोरिया,
अगले बरस तू जल्दी आ। 
HAPPY Shri Ganesh

17) May the Lord vigna vighna vinayaka,
remove all obstacles and shower you with gifts.
Jai Shri Siddhi Vinayaka Ganesha

18) Hoping that this Ganesh chatruthi will be,
the start of year that brings the happiness,
that lord Ganesh fills your home with prosperity & fortune.
Best wishes on ganesh chatrurthi

19) देवा हो देवा,
गणपति देवा,
तुमसे बड़ कर कौन,
और तुम्हारे भक्त जानो में,
सबसे ज्यादा एसएमएस करता कौन,
तुम भी बन सकते हो सबसे ज्यादा एसएमएस भक्त,
forward this message to all your friends .
and say – Happy Ganesh Chaturthi

20) I wish u HAPPY GANESH PUJA 
and pray to God for your prosperous life,
May you find all the love of life,
may ur all dreams come true.

~ ~ Sadah Bahar ~ ~ 

Monday, September 17, 2012

Lord Krishna भगवान कृष्ण


Lord Krishna was indeed the great guru of how to live life on earth. 
Like all great men, his life was dedicated to helping man fathom the sacred realm of supreme knowledge.
Krishna is the embodiment of his own teachings, and the Bhagavad Gita is his greatest message and mission to deliver us the knowledge that we all strive to seek. "In the Gita we hear the distant sound of the conflict of sects, and Lord Krishna comes in the middle to harmonize them all; He, the great teacher of harmony, Lord Krishna," said,

Lord Krishna said: 

Whatever belongs to you today, 
belonged to someone else yesterday, 
and it will belong to some one else tomorrow, 
Don’t be illusioned by maya, 
Maya is the root cause of all pain and misery. 

JAI SHRI KRISHNA
HARE KRISHNA HARE KRISHNA KRISHNA KRISHNA HARE HARE
HARE RAAM HARE RAAM RAAM RAAM HARE HARE 
HARI HARI BOL ALL 


भगवान कृष्ण कैसे पृथ्वी पर जीवन जीने के लिए वास्तव में महान गुरु थे. सभी महान पुरुषों की तरह, अपने जीवन आदमी परम ज्ञान की पवित्र दायरे थाह में मदद करने के लिए समर्पित किया गया। 
कृष्ण अपने खुद के शिक्षाओं का अवतार है, और भगवद गीता उनकी सबसे बड़ी संदेश और हमें ज्ञान है कि हम सभी की तलाश करने के लिए प्रयास करते हैं देने के लिए मिशन है. "गीता में हम संप्रदायों के संघर्ष की भनक सुना है, और भगवान कृष्ण के बीच में आता है उन सभी को मिलाना, वह, सद्भाव के महान शिक्षक, भगवान कृष्ण ने कहा कि",

भगवान कृष्ण ने कहा:

आज जो कुछ भी आप के अंतर्गत आता है,
कल किसी और थे,
और यह किसी और कल हो जाएगा,
क्या मग्न हो रहे हो,
माया सभी दर्द और दुख का मूल कारण है। 

जय श्री कृष्ण 
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्णा कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
हरि हरि बोल सभी

जय श्री कृष्णा 

सदा बहार 

Friday, September 14, 2012

Krishna consciousness


JAI SHRI SRILA PRABHUPADA MAHARAJ JI KI JAI HO 
JAI SHRI CHAITANYA MAHAPRABHU JI KI JAI HO
JAI SHRI KRISHNA 
HARE KRISHNA HARE KRISHNA KRISHNA KRISHNA HARE HARE
HARE RAAM HARE RAAM RAAM RAAM HARE HARE 
HARI HARI BOL ALL

Krishna consciousness is more than another sectarian faith. It is a technical science of spiritual values that is described and recommended in the ancient Vedic scriptures from ancient India. The aim of the Krsna consciousness movement is to reveal to the people of the world, the principles of God and in turn Self- realization so that they may derive the highest benefits of spiritual understanding, unity and peace.

The Vedas recommend that in the present age the most effective means of achieving self-realization is to constantly hear about, glorify and remember the all-good supreme Lord, who is known by numerous names. The most important names in this age ‘Krsna’, which means ‘he who is all attractive’, another is ‘Rama’ which means ‘He who is the reservoir of all pleasure’, and ‘Hare’ indicates the inconceivable energy of the Lord.

The members of ISKCON follow the recommendation in the Vedic scriptures and are seen constantly seen chanting Hare Krsna Hare Krsna Krsna Krsna Hare Hare / Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare. This sublime chanting puts us in direct contact with the Supreme Lord through the transcendental sound vibration, of his holy names and gradually awakens us to our original and eternal relationship with God.

The primary mission of ISKCON is to encourage all of the members of the human society, to devote at least some portion of their time and energies to this process of hearing and chanting about God. In this way they will eventually come to the realization that all living beings are spirit souls, eternally related to the Supreme Lord in service and in Love.

जय श्री श्रीला प्रभुपाद महाराज जी की जय हो 
जय श्री चैतन्य महाप्रभु जी की जय हो
जय श्री कृष्ण
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्णा कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 
हरि हरि बोल सभी 

कृष्ण चेतना एक और सांप्रदायिक विश्वास से अधिक है. यह आध्यात्मिक मूल्यों है कि प्राचीन भारत से प्राचीन वैदिक ग्रंथों में वर्णित है और सिफारिश की है की एक तकनीकी विज्ञान है. Krsna चेतना आंदोलन का उद्देश्य दुनिया के लोगों, परमेश्वर के सिद्धांतों और बदले में आत्म बोध इतना है कि वे आध्यात्मिक समझ, एकता और शांति के सबसे अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं प्रकट करने के लिए है। 

वेद अनुशंसा करते हैं कि वर्तमान युग में आत्म - बोध प्राप्त करने का सबसे प्रभावी साधन के लिए लगातार के बारे में सुना है, महिमा और सभी अच्छा सर्वोच्च प्रभु, जो कई नामों से जाना जाता है याद है. इस उम्र 'कृष्ण', जिसका अर्थ है 'वह जो सभी आकर्षक है', और 'राम' जिसका मतलब है 'वह जो सब खुशी के जलाशय है', और 'हरे' प्रभु की समझ से बाहर ऊर्जा इंगित करता है में सबसे महत्वपूर्ण नाम। 

वैदिक ग्रंथों में इस्कॉन के सदस्यों सिफारिश का पालन कर रहे हैं और लगातार हरे कृष्ण कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण हरे / हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे जप देखा देखा. इस उदात्त जप हमें सुप्रीम भगवान के साथ सीधे संपर्क में ट्रान्सेंडैंटल ध्वनि कंपन के माध्यम से कहते हैं, अपने पवित्र नामों की और धीरे - धीरे हमें भगवान के साथ हमारे मूल और शाश्वत रिश्ते को जागता है। 

इस्कॉन के प्राथमिक मिशन के लिए मानव समाज के सदस्यों के सभी को प्रोत्साहित करने के लिए, सुनवाई और भगवान के बारे में जप की इस प्रक्रिया को कम से कम अपने समय और ऊर्जा के कुछ हिस्से को समर्पित है. इस तरह वे अंततः साकार करने के लिए आया है कि सभी जीवित प्राणियों भावना, आत्मा सदा सेवा में और प्यार में सुप्रीम भगवान से संबंधित हैं। 

जय श्री कृष्णा 

सदा बहार 

Wednesday, September 12, 2012

KAMALA / PARMA EKADASHI VRATAM


JAI SHRI KRISHNA
OM NAMO BHAGWATE VASUDEVAYE NAMAHA

Kamal / Parma Ekadashi is on September 12, Wednesday, 2012.

Also known as Purshuttam Ekadasi,
appearing the the auspicious month of Adhik Maas,
Bhadrapad krushna paksh.

Shree Thakurji is offered Bhog of Misri, milk and banana.

The Adhik Masa is also known as Purushottam Mas and is dedicated to Pramatma Shree Krushna.

Purna Prushotam Bhagwan Shree Krushna said to Yudhisthir - this meritorious day is known Parma Ekadashi. It bestows great benediction of enjoyable life and ultimately liberating from birth - death. On this Ekadashi one should worship Me, the best of all living beings, with full love and devotion.

On Dwadashi - it is specially auspicious day for Daan - in Purushottam Maas- please give away Fruits and Grains in charity.

DEEP DAAN - lighting of lamps with Ghee / Sesam Oil for the happiness of Purushottam Bhagvan Shree Krushna is very rewarding to ward off "Daridrata - poverty".
This year the Adhik Maas is the Adhik Vaishak Masa. Vaishak month is dedicated to Lord Vishnu and this makes the month and the Ekadasi highly auspicious.

JAI SHRI KRISHNA.OM NAMO BHAGWATE VASUDEVAYE NAMAHA.

Hare. Krishna. Hare. Krishna. Krishna. Krishna. Hare. Hare 
Hare. Rama. Hare. Rama. Rama. Rama Hare. Hare 
And be Happy Have a Nice day

पत्रं पुष्पं फलं तोयं यो मे भक्त्या प्रयछति ॥
तदहं भक्त्युप् हृतमशनामि प्रयतात्मनः ॥॥ 

Jai Shri Krishna

Sadah Bahar 

Tuesday, September 11, 2012


Shutting out all external sense objects, keeping the eyes and vision concentrated between the two eyebrows, suspending the inward and outward breaths within the nostrils--thus controlling the mind, senses and intelligence, the transcendentalist becomes free from desire, fear and anger. One who is always in this state is certainly liberated.

Hari Hari bolo Please do not worry about anything. Remember only the lotus feet of Sri Radha-Krishna.
JAI SHRI SRILA PRABHUPADA MAHARAJ JI KI JAI HO 
HARE KRISHNA
TO ALL FRIENDS & ALL GURU JI CHANT THIS MANTRA 
Hare. Krishna. Hare. Krishna. Krishna. Krishna. Hare. Hare 
Hare. Rama. Hare. Rama. Rama. Rama Hare. Hare 
And be Happy 
Have A Nice day 

Jai Shri Krishna 

Sada Bahar 

Saturday, September 8, 2012

श्री कृष्ण जी के पुत्र का नाम क्या है ?, क्या श्री भगवान कृष्ण जी के १६००० पत्नियाँ थी?


श्री कृष्ण जी की केवल एक ही पत्नी थी जो की रुक्मणी थी, उनकी २ या ३ या१६००० पत्नियाँ होने का सवाल ही पैदा नहीं होता. रुक्मणी से विवाह के पश्चात श्री कृष्ण रुक्मणी के साथ बदरिक आश्रम चले गए और १२ वर्ष तक तप एवं ब्रहमचर्य का पालन करने के पश्चात उनका एक पुत्र हुआ जिसका नाम प्रदुमन था. यह श्री कृष्ण के चरित्र के साथ अन्याय हैं की उनका नाम १६००० गोपियों के साथ जोड़ा जाता हैं. महाभारत के श्री कृष्ण जैसा अलोकिक पुरुष , जिसे कोई पाप नहीं किया और पापियों का नाश करने के लिए पृथ्वी पर कभी-कभी श्री कृष्ण जी जन्म लेता हैं.रुकमनी के रूप में राधा जनम लेती है। 

राधा नाम से 
राधा का अर्थ है सफ़लता | यजुर्वेद के प्रथम अध्याय का पांचवा मंत्र, ईश्वर से सत्य को स्वीकारने तथा असत्य को त्यागने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ रहने में सफ़लता की कामना करता है | कृष्ण अपनी जिंदगी में इन दृढ़ संकल्पों और संयम का मूर्तिमान आदर्श थे | पश्चात किसी ने किसी समय में इस राधा (सफ़लता) को मूर्ति में ढाल लिया | उसका आशय ठीक होगा परंतु उसी प्रक्रिया में ईश्वर पूजा के मूलभूत आधार से हम भटक गये, तुरंत बाद में अतिरंजित। 

कल्पनाओं को छूट दे गई और राधा को स्त्री के रूप में गढ़ लिया, यह प्रवृत्ति निरंतर जारी रही तो कृष्ण के बारे में अपनी पत्नी के अलावा अन्य स्त्री के साथ व्यभिचार चित्रित करनेवाली कहानियां शास्त्रो मे गढ़ ली गयीं और यह खेल। 

चालू रहा । महान कृष्ण जी महाराज पर कोई व्यर्थ का आक्षेप न लगाये एवं साधारण जनों को श्री कृष्ण जी महाराज के लिए पुराणों और भागवत में कही 
गयी अनर्गल और मिथ्या बाते जो कृष्ण के चरित्र को कलंकित करती हैं उनका
कोई औचित्य नहीं है। 

जय श्री श्रीला प्रभुपदा महाराज जी की जय हो !! !! 
जय श्री राधे कृष्ण 
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 
जय श्री कृष्ण हरी हरी बोल 

जय श्री कृष्णा 

सदा बहार 

Wednesday, September 5, 2012

शिक्षक दिवस


आज की चर्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें जिसने हमको जीवन - जीना सिखाया
जी हाँ मै बात कर रही हूँ " शिक्षक दिवस " 5 सितम्बर 2012 की

शिक्षक दिवस "  आज के दिन हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक " श्री डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन " के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाते है। 

" शिक्षक दिवस " का यह शुभ दिन हमारे आदरणीय शिक्षक ने जो जीवन और ज्ञान का उपहार प्रदान किया है - उसके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए है। 

श्रीला प्रभुपदा महाराज जी भी इसी तरह हमारे धर्म गुरु है, 
इनके गुरुत्व में कोई कमी नहीं है, 
इनकी शिक्षा अतुलनीय है, इनके पास शिक्षा, सत गुरु का लाभ, ज्ञान का भण्डार है, 
इनकी ज्ञान की शिक्षा इतनी है की मुर्दा भी जिंदा हो जाये,
और हर बीमार व्यक्ति इनके हरी नाम से स्वस्थ हो जाते है, 
हम मनुष्य जितना भी शिक्षा प्राप्त करे उतना कम पड़ता है,
शिक्षा का कोई उम्र और बंधन नहीं होता और ना ही कोई धरम करम होता है, 
श्रीला प्रभुपदा जी ने हमे हर कष्ट का एक ही दावा बताया है, 
वो है हरी नाम, हरी नाम पुकारने से हमारे मन को शान्ति मिलता है, 
और हरी नाम से भुत, प्रेत, कु-विचार, आचार, कु-संस्कार और प्रथा दूर हो जाते है, 
प्रभुपदा महाराज जी की शिक्षा अतुलनीय है हमारे जीवन में ।
जय श्री कृष्ण हरी हरी बोल

जय श्री श्रीला प्रभुपदा महाराज जी की जय हो !! !! 
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 
जय श्री कृष्ण हरी हरी बोल

शिक्षक दिवस " आज के दिन " आदरणीय शिक्षक " को उपहार और भेंट अर्पित कर सम्मानित करना चाहिए जिससे हमें " शिक्षक ऋण " से मुक्ति मिल सके 

शिक्षक " अर्थात ' गुरु ' शास्त्रों में " गु " का अर्थ बताया गया है- अंधकार या मूल अज्ञान और " रु " का अर्थ है- उसका निरोधक। " गुरु " को गुरु इसलिए कहा जाता है कि वह अज्ञान तिमिर का ज्ञानांजन-शलाका से निवारण कर देता है। अर्थात अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को 'गुरु' कहा जाता है। गुरु तथा देवता में समानता के लिए एक प्राचीन ग्रंथ में कहा गया है - कि जैसी भक्ति की आवश्यकता देवता के लिए है वैसी ही गुरु के लिए भी बल्कि " श्रीगुरु " की कृपा से ईश्वर का साक्षात्कार भी संभव है। गुरु की कृपा के अभाव में कुछ भी संभव नहीं है। 

शिक्षक जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, ऐसे ही शिक्षक के सानिध्य में विद्यार्थियों को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। 
शिक्षक " माँ " हमें ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाती है लेकिन " शिक्षक " हमें किस रास्ते पर कैसे चलना है - ये सिखाता है। 

शिक्षक " हमारे हर सवाल का ज़बाव अपने ज्ञान के प्रकाश से देता है हमको जीवन जीने का ढंग सिखाता है। 
आइये " आदरणीय शिक्षक " के प्रति अपनी श्रद्धा एवं अपनत्व प्रकट करने के लिए इस " शिक्षक दिवस " को पूर्ण आस्था के साथ मनावे और अपने " श्री शिक्षक " के चरणों में वंदन करे


जय श्री कृष्ण हरी हरी बोल 

सदा बहार